जींद, 2 फ़रवरी (हि.स.)। श्री गौशाला बाबा फुल्लू साध उचाना खुर्द में मनाए जा रहे महात्मा बाबा फुल्लू साध के जन्मोत्वस कार्यक्रम में सात दिनों से चला रहा हवन रविवार को संपन्न हुआ। जन्मोत्सव कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। यहां पर मेले की तरह खेल वखिलौने की दुकानों के साथ.साथ आसमानी झूले लगे हुए थे।
कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया गया। आसपास के क्षेत्र से ट्रैक्टर.ट्रालियों सहित अन्य वाहनों में श्रद्धालु गौशाला परिसर पहुंचे। मुख्यअतिथि के तौर पर भाजपा सांसद राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पहुंचे। अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के बेटे कर्ण प्रताप बेदी ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में गौसेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्गए नपा चेयरमैन विकास काला पहुंचे।
विकास बराला ने कहा कि महात्मा, संतों से हमें अनुशासन, नैतिकता, सहनशीलता एवं शिष्टाचार की प्रेरणा मिलती है। जो साधु, महात्मा होते हैं वो किसी जाति, विशेष वर्ग के नहीं होते है। महापुरूष हमेशा समाज के सम्पूर्ण विकास की बात करते है। कर्ण प्रताप बेदी ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति की प्रतीक है।
विकास काला ने कहा कि बाबा फुल्लू साध ने उचाना खुर्द में जो वर्षों पहले गौशाला की शुरूआत की थी आज उस गौशाला की पहचान प्रदेश की गिनी-चुनी गौशालाओं में होती है। उचाना क्षेत्र के लोग निरंतर गौशाल में सहयोग करते है। इस मौके पर स्वामी वजीरानंद महाराज, स्वामी दीक्षानंद, राकेश श्योकंद, मा. जयभगवान, रोहताश श्योकंद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा