रेल प्रशासन कर्मचारियों के हितों के साथ कर रहा खिलवाड़
- Neha Gupta
- Mar 04, 2025


जम्मू, 4 मार्च । नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन फिरोजपुर मंडल द्वारा अपनी स्थायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मंडल स्तर पर डीआरएम फिरोजपुर, सीनियर डीपीओ फिरोजपुर और सीनियर डीईई परिचालन द्वारा कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी को लेकर आज लगातार दूसरे दिन नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जम्मू शाखा द्वारा लोको लॉबी जम्मू के बाहर, शाखा उपाध्यक्ष कॉम. बृजमोहन के नेतृत्व में उपस्थित कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी कर रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
लंच अवकाश के दौरान एकत्रित हुए कर्मियों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष कॉम. शैम्बर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की प्रमोशन, म्युचुअल ट्रांसफर, खाली पदों को भरने, काम के घंटे तय करने और रनिंग स्टाफ के प्रति गलत नीतियों सहित सभी छोटे-बड़े मुद्दों को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन उस फैसले को अभी तक रेल प्रशासन ने धरातल पर नहीं उतारा। इसके खिलाफ जम्मू सहित पूरे मंडल की सभी शाखाओं द्वारा लगातार दूसरे दिन रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक रेल प्रशासन नींद से नहीं जाग जाता।
शाखा सचिव कॉम. राजेश शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों ने इन्हीं मुद्दों को लेकर कल महाप्रबंधक उत्तर रेलवे का जालंधर में घेराव कर प्रदर्शन किया था। मैं एक बार फिर सभी कर्मचारियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी एकता बनाए रखें।
मीटिंग को मंडल अध्यक्ष कॉम. शैम्बर सिंह, शाखा सचिव राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष बृजमोहन, सोमनाथ, अमित केरनी, रणजीत पासवान, मीडिया प्रभारी प्रकाश चन्द्र, मदन कुमार, गुलाम अब्बास, रूपेंद्र कु., शशि और विजय कुमार ने भी संबोधित किया।