उदयपुर में घर में सो रहे बच्चे पर लेपर्ड का हमला, परिजनों के शोर से बची जान

उदयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक लेपर्ड घर में घुसकर माता-पिता के साथ सो रहे बच्चे को मुंह में दबोचकर ले जाने लगा। बच्चे के चीखने पर परिजन जाग गए, जिसके बाद लेपर्ड बच्चे को छोड़कर भाग गया। फिलहाल, वन विभाग इस घटना की जांच कर रहा है और पगमार्क की तलाश में जुटा है। यदि हमले की पुष्टि होती है, तो इलाके में पिंजरा लगाया जाएगा।

यह घटना झाड़ोल क्षेत्र के नयनबारा जंगल से सटे आंबाफला गांव में सोमवार सुबह करीब 4 बजे हुई। बच्चे के पिता ईश्वर के अनुसार पूरा परिवार आंगन में सो रहा था, तभी लेपर्ड चुपके से घर में दाखिल हुआ और उनके बेटे नरेंद्र पर हमला कर दिया। उसने बच्चे को मुंह में दबोचकर घसीटना शुरू कर दिया। जैसे ही नरेंद्र ने शोर मचाया, परिजन जाग गए और हंगामा किया, जिससे लेपर्ड डरकर बच्चे को छोड़कर झाड़ियों में भाग गया। हमले में नरेंद्र के कान, गाल और आंख के आसपास चोटें आई हैं। उसका इलाज झाड़ोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी फौरीलाल सैनी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल, हम यह जांच कर रहे हैं कि हमलावर वास्तव में लेपर्ड था या कोई अन्य जंगली जानवर। इसके लिए इलाके में पगमार्क की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह इलाका जंगल से सटा हुआ है और यहां आबादी बिखरी हुई है, जिससे वन्यजीवों की आवाजाही बनी रहती है। बच्चे की आंखों में सूजन है, इसलिए परिजनों को बेहतर इलाज के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन वे स्थानीय स्तर पर ही इलाज करवाने पर सहमत हुए।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और रात के समय खुले में सोने से बचने की सलाह दी है। यदि पगमार्क से लेपर्ड की पुष्टि होती है, तो वन विभाग सुरक्षा उपायों के तहत पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की कार्रवाई करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर