सोनीपत के गोहाना में नकल से रोका तो स्कूल में मचाई तोड़फोड़

-परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों

की हरकत

सोनीपत, 3 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना में कुछ असामाजिक तत्वों ने परीक्षा

के दौरान नकल करने से रोकने पर स्कूल में तोड़फोड़ मचाई। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस मामले

की शिकायत स्कूल के चौकीदार संत राम ने पुलिस को दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के

आधार पर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत

जिले में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इसी दौरान कक्षा 10 की गणित

की परीक्षा में गोहाना के इस विद्यालय के बाहर लगभग 8 से 10 युवक इकट्ठा हुए और नकल

कराने की कोशिश करने लगे। जब स्कूल प्रशासन ने उन्हें रोका तो उन्होंने विरोध में स्कूल

में तोड़फोड़ कर दी। थाना शहर गोहाना में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। स्कूल के चौकीदार

संत राम ने बताया कि पुलिस जब युवकों को हटाने के लिए आगे बढ़ी तो वे मौके से भाग निकले।

भागने से पहले उन्होंने स्कूल की चारदीवारी पर लगे सुरक्षा तारों को नुकसान पहुंचाया

और परीक्षा केंद्र के आसपास अशांति फैलाने की कोशिश की।

गोहाना के एएसआई सुमित कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज काे भी खंगाला।

उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित सपन्न करवाने को

लेकर नकल मुक्त परीक्षाएं सुनिश्चित करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं नकल करने और कराने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। ज्यादा

शिकायत आने पर संबंधित परीक्षा केन्द्र को रद्द किया जाएगा। जिला में कुल 76 परीक्षा

केन्द्र बनाएं गए हैं, जिनमें से सात परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील तथा 18 परीक्षा

केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है, जहां पर जिला प्रशासन द्वारा अलग

से तैयारी की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

परीक्षा केन्द्रों के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो परीक्षा के दौरान

लगातार चैंकिग करें और इस दौरान अगर कहीं भी बाहरी हस्तक्षेप का मामला मिला तो संबंधित

व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर