मालबाजार में तेंदुए की मौत

जलपाईगुड़ी, 4 फ़रवरी (हि.स.)।

जलपाईगुड़ी जिले के माल ब्लॉक के डुमडिम ग्राम पंचायत के कुमलाई चाय बागान के सेक्शन 55 से एक तेंदुए का शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्थानीय व्यक्ति जब चाय बागान में गाय चराने जा रहा था तो उसने वहां तेंदुए का शव पड़ा देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद मालबाजार वन विभाग के कर्मी मृत तेंदुए को गौरुमारा ले गए। वन विभाग ने बताया कि मृत तेंदुए की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर