लोजपा (आर) द्वारा मनाई गई बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

किशनगंज,14अप्रैल(हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन के द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार को उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर मो. कलीमुद्दीन ने उनके द्वारा देश को जो बहुमूल्य संविधान दिया गया है, उनके विषय में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनसे प्रेरणा लेने के लिए सभी युवा कार्यकर्ताओं को अच्छी शिक्षा और जात-पात मजहब से उठकर देश के विकास और बिहार की तरक्की के लिए कार्य करने की सलाह दी।
इस मौके पर प्रदेश सचिव डेविड गोस्वामी ने भी माल्यार्पण किया साथ ही भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर के जीवनी के बारे में चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह