
लखनऊ,15 जुलाई (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल लखनऊ की ओर से मंगलवार को सायं लुलु माल प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस प्रदर्शन में लखनऊ विभाग के बजरंगी शामिल होंगे। यह जानकारी बजरंग दल के विभाग संयोजक विजय बजरंगी ने दी।
उन्हाेंने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि लुलु माल प्रबंधन की ओर से मतांतरण को पोषित किये जाने की घटना सामने आयी है। इसके विरोध में लुलु माल के निकट स्थित सुशांत गोल्फ सिटी एंट्री प्वाइंट पार्क पर बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया जायेगा। ------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन