हरियाणा की जीत विकास और सुशासन की राजनीति की जीत : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में मिली जीत को विकास और सुशासन की राजनीति की जीत बताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी नतीजों के बाद एक्स पर कहा कि हरियाणा का हृदय से आभार। भाजपा को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए वे हरियाणा की जनशक्ति को नमन करते हैं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। वे यहां के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर