अचानक बेहोश होने के बाद सीआरपीएफ  हेड कांस्टेबल की मौत

श्रीनगर, 30 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अचानक बेहोश होने के बाद सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल अचानक बेहोश हो गया जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान सीआरपीएफ की जी कंपनी 116 बटालियन के खरात प्रकाश के रूप में हुई है। वह जिला जेल अनंतनाग में तैनात था।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर