सोनीपत में विधायक व महापौर ने फूलों की होली से दिया पानी बचाने का संदेश

फूलों की होली खेलते हुए   विधायक निखिल मदान

सोनीपत, 14 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

में इस बार होली का त्यौहार शहर में खास अंदाज में मनाया गया। विधायक निखिल मदन ने

अपने घर पर समर्थकों के साथ उत्साहपूर्वक होली खेली, वहीं नवनिर्वाचित महापौर राजीव

जैन और पूर्व मंत्री कविता जैन ने भी अपने आवास पर रंगों के इस पर्व को पूरे जोश के

साथ मनाया।

इस होली

की सबसे खास बात रही कि पानी बचाने का संदेश दिया गया। पारंपरिक पानी

और केमिकल युक्त रंगों की जगह फूलों और गुलाल से होली खेली गई। रंग-बिरंगे फूलों की

खुशबू और गुलाल की सतरंगी छटा ने माहौल को रंगीन और खुशनुमा बना दिया। इस पहल ने न

केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में कदम बढ़ाया, बल्कि जल संरक्षण का भी मजबूत

संदेश दिया।

विधायक

निखिल मदन ने कहा कि होली खुशियों और प्रेम का पर्व है। हमें इसे इस तरह मनाना चाहिए

कि प्रकृति को कोई नुकसान न हो। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए नव निर्वाचित महापौर राजीव

जैन और पूर्व मंत्री कविता जैन ने भी सूखी होली खेली और पानी बचाने का संकल्प लिया। इस पहल

को जनता से भी भरपूर सराहना मिली। स्थानीय निवासियों ने इस संदेश को अपनाने की बात

कही और आने वाले वर्षों में फूलों और गुलाल के साथ ही होली मनाने की इच्छा जताई। इस

तरह सोनीपत की यह होली पर्यावरण संरक्षण और जल बचावकीमिसालबनगई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर