पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

गाजियाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को पहले डिफेंस ग्राउंड में बुलाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि डिफेंस ग्राउंड में जब दोनों पति-पत्नी मिले तो किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला।

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मरने वाली महिला का नाम रेनू शर्मा है। जो अनिल शर्मा की पत्नी है । रेनू शर्मा थाना टीला मोर के अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है । उन्होंने बताया कि 14 मार्च की रात्रि में अनिल ने अपनी पत्नी रेनू को मिलने के लिए डिफेंस ग्राउंड में बुलाया गया था। उसी दौरान वहां पर दोनों में कुछ बातों को लेकर आपस में वाद-विवाद और झगड़ा हुआ और झगड़ा बढ़ने के कारण अनिल ने रेनू का गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गये। सुबह को रेनू की लाश डिफेंस ग्राउंड में पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनिल को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर