सोनीपत:विधायक ने 284 दिव्यांगाें व बुजुर्गों काे बांटे सहायक उपकरण

-अहीर माजरा में 137, गुमड़ में

60 और गढ़ी केसरी में 87 जरूरतमंदों को दिए उपकरण

सोनीपत, 21 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

के गांव गुमड़,अहीर माजरा व गढ़ी केसरी में शुक्रवार को विधायक देेवंद्र कादियान ने

284 दिव्यांगाें व वरिष्ठ जनों को सहायक उपकरण का वितरण किए। एलिम्को आसरा संचालक प्रवीन

लांबा की अध्यक्षता में लगे शिवरों में बतौर मुख्यातिथि हलका विधायक देवेंद्र कादियान

ने शिरकत की।

ग्रामीणों

ने विधायक का फूलमाला से स्वागत किया। विधायक ने गुमड़ में 60 और अहीर माजरा गांव में

137 पात्र लोगों को व्हीलचेयर, कानों की मशीन, कमर बेल्ट इत्यादि उपकरण वितरित किए।

इससे पहले गढ़ी केसरी में संस्था द्वारा करीब 87 दिव्यांग व बुर्जुर्गों को उपकरण बांटे

थे। विधायक कादियान ने कहा कि हमारे समाज के उन जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुंचाना

लक्ष्य है, जो शारीरिक रूप से अक्षम या वृद्धावस्था के कारण दैनिक जीवन में संघर्ष

कर रहे हैं। यह सिर्फ उपकरणों का वितरण नहीं है, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता को सुधारने

की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार हर जरूरतमंद दिव्यांग की मदद के लिए कार्य कर रही

है। सरकार का प्रयास है कि दिव्यांग व्यक्ति को हर जरूरी सुविधा दी जाए।

एलिम्को

आसरा संचालक प्रवीन लांबा ने कहा कि उनका लक्ष्य दिव्यांग और बुर्जुग जनों के जीवन

को सरल बनाने का है। क्षेत्र के हर जरूरतमंद दिव्यांग के घर पहुंचेंगे और उनकी मदद

करेंगे। चिन्हित किए गए सभी दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किए जाएंगे। मौके पर सरपंच

प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, ब्लॉक समिति अध्यक्ष अनिल कुमार, संदीप पहल, हैप्पी त्यागी,

प्रवीन, धर्मराज पहलवान, गुरमेल सरपंच, संजीत, बाबूराम, संजय त्यागी, हरीश त्यागी,

सुमित यादव, नितिन त्यागी आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर