सोनीपत: विधायक ने पानी कनेक्शन लगवाया ठेकेदार ने कटवाया तो हुआ हंगामा

-भीम नगर में वर्षों

से पानी की समस्या से परेशान लोगों बबाल काटा, रोष प्रदर्शन

सोनीपत, 4 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के सारंग रोड स्थित भीम नगर वार्ड नंबर 11 के निवासियों

को वर्षों से पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पहले

स्थानीय विधायक निखिल मदन और मंत्री रणबीर गंगवा ने मौके पर पहुंचकर नए कनेक्शन जुड़वाए,

जिससे कॉलोनी वासियों को बड़ी राहत मिली थी। मंगलवार सुबह नगर निगम के अधिकारी

ठेकेदार के साथ पहुंचे और कनेक्शन काटने का प्रयास किया, जिससे स्थानीय लोगों में रोष

फैल गया। गुस्साए नागरिकों ने सड़क पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले 10-11 सालों से उनकी कॉलोनी

में पीने के पानी की सही आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। बार-बार प्रशासन से शिकायतों के

बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। कॉलोनी में चौपाल के पास लगे ट्यूबवेल का पानी खारा

होने के कारण 500 से ज्यादा घरों के लोग पीने का पानी खरीदने पर मजबूर थे।

हाल ही में विधायक और मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सारंग रोड

की मुख्य लाइन से कॉलोनी में पानी का कनेक्शन दिया गया था। इससे कॉलोनी वासियों ने

राहत की सांस ली थी, लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने आज फिर कनेक्शन काटने की प्रक्रिया

शुरू कर दी। इससे नाराज नागरिकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ

नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन से पानी की सप्लाई को बहाल करने की मांग

की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पानी की आपूर्ति रोकी गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को

मजबूर होंगी। महिलाओं ने पार्षद इंदु वलेचा के पति संजीव वलेचा पर समस्या को नजर अंदाज

करने का आरोप लगाया। स्थानीय निवासी सतबीर ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी कुछ

प्रभावशाली लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों के घरों के कनेक्शन काट रहे हैं।

विरोध के बीच ठेकेदार राजकुमार ने कहा कि निर्धारित समय तय करके कुछ समय के लिए अन्य

कॉलोनी में पानी भेजा जाएगा और कुछ देर के लिए नगर में पानी की सप्लाई चालू रखी जाएगी।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रशासन

से मांग की कि पानी की आपूर्ति में भेदभाव न किया जाए और जल्द से जल्द स्थायी समाधान

किया जाए। अब देखना यह है कि नगर निगम इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या स्थानीय

लोगों को स्थायी रूप से पीने के पानी की सुविधा मिल पाएगी या नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर