रेलवे कर्मचारी यूनियन के चुनाव में ताल ठोंकेगा मजदूर संघ
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
लखनऊ, 8 नवंबर (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ रेलवे कर्मचारी यूनियन के चुनाव में पूरे दमखम के साथ ताल ठोंकने की रणनीति पर काम कर रहा है। यूनियन का जनाधार बढ़ाने के लिए चुनाव से पहले दूसरे यूनियन के पदाधिकारियों को भी अपने पाले में लाने का काम शुरू हो गया है।
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन में शुक्रवार को कई नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की। नवीन मार्केट स्थित मजदूर संघ के कार्यालय पर मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम की उपस्थिति में एनआरएमयू के पूर्व सहायक मण्डल मंत्री संजय श्रीवास्तव,पूर्व सहायक शाखा मंत्री सुनील तिवारी एवं बैंक प्रतिनिधि एनआरएमयू अनिल सिंह समेत कई लोगों ने उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।
रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने रेलवे के ट्रेड यूनियन में होने वाले मान्यता के चुनाव पर मंथन के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने तथा इसके लिए संघर्ष की रणनीति भी बनी।
इस अवसर पर मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री अशोक शुक्ल व प्रभारी उत्तर रेलवे काली कुमार,महामंत्री धर्मेन्द्र सक्सेना,सहायक महामंत्री हरेन्द्र भदौरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन