तृणमूल में शामिल होते ही तापसी मंडल को बड़ी जिम्मेदारी, बनीं महिला विकास बोर्ड की चेयरपर्सन

कोलकाता, 13 मार्च (हि. स.)। हाल ही में भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं हल्दिया की विधायक तापसी मंडल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पश्चिम बंगाल के महिला विकास बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इस फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि यह पद उन्हें तृणमूल में शामिल होने के ‘इनाम’ के तौर पर दिया गया है।

तापसी मंडल, जो कभी भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की करीबी मानी जाती थीं, ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की नीतियों से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी। सोमवार को उन्होंने विधानसभा सत्र में भाग लेने के बाद सीधे तृणमूल भवन पहुंचकर पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। तृणमूल नेताओं अरूप विश्वास और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी का झंडा थामा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की विभाजनकारी नीति मुझे स्वीकार नहीं। मैं हल्दिया के विकास के लिए तृणमूल में आई हूं और उम्मीद है कि अब इसे बेहतर तरीके से पूरा कर पाऊंगी।

तृणमूल में शामिल होने के बाद तापसी मंडल ने कालीघाट जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। ममता बनर्जी ने उन्हें जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी। दो दिन बाद ही राज्य सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर उन्हें महिला विकास बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त कर दिया। इस बोर्ड के तहत महिलाओं के कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को संचालित किया जाएगा, जिसमें आईएएस और डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी भी उनकी सहायता करेंगे।

हालांकि, विपक्ष इस फैसले को लेकर सवाल उठा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह नियुक्ति तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बदले दी गई है। लेकिन तापसी मंडल का कहना है कि वे ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर