मैनपुरी-देहुली हत्याकांड: 24 लोगों की हत्या के तीन दोषियों को फांसी की सजा
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

मैनपुरी, 18 मार्च (हि.स.)। डकैती कोर्ट ने फिरोजाबाद के देहुली में 44 साल पहले हुए सामूहिक हत्याकांड के तीन आराेपिताें को दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा सुनाई है। दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सजा सुनाए जाने के बाद तीनों दोषियों रामसेवक, कप्तान सिंह, रामपाल को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक