मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 17 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और निर्भीक देशभक्त लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। सोमवार को उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नेता और ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में लाजपत राय का योगदान अमूल्य था। उनके अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रप्रेम ने देश को आज़ादी की राह पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश उनके बलिदान को सदैव सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद करेगा।

लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लोग उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर