यूके दौरे से पहले ममता बनर्जी ने नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारियां

कोलकाता, 20 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) दौरे से पहले राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस के कामकाज की जिम्मेदारी अपने करीबी सहयोगियों को सौंप दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी अनुपस्थिति में सरकार और पार्टी के सुचारू संचालन के लिए विशेष टीम बनाई गई है।

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों की देखरेख पांच सदस्यीय टास्क फोर्स करेगी, जिसमें वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य, नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम, बिजली मंत्री अरूप विश्वास, महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा और अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस शामिल रहेंगे।

वहीं, पार्टी का कामकाज तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी देखेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वे मोबाइल फोन पर उपलब्ध रहेंगी।

मुख्य सचिव मनोज पंत भी इस दौरे पर उनके साथ जा रहे हैं और वे भी हर स्थिति पर नजर रखेंगे। इस दौरान ममता बनर्जी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से संबद्ध एक कॉलेज में व्याख्यान देंगी और कई व्यापारिक बैठकों में हिस्सा लेंगी, जहां वे पश्चिम बंगाल में निवेश आकर्षित करने की कोशिश करेंगी।

इस बीच, महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर उन्होंने कोई सीधी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, हिंसा में मेरा कोई विश्वास नहीं है। जब बाबरी मस्जिद विध्वंस का असर पश्चिम बंगाल में महसूस हुआ था, तब मैंने प्रशासन से हरसंभव सहयोग की पेशकश की थी। लेकिन चूंकि नागपुर में हुई हिंसा महाराष्ट्र का मामला है, इसलिए इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए शरद पवार और उद्धव ठाकरे ज्यादा उपयुक्त हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर