केंद्र सरकार ने बाहुबल की नीति अपनाई है लेकिन अब उसे नरमी दिखानी चाहिए- महबूबा

श्रीनगर, 12 मार्च (हि.स.)। गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) और अवामी एक्शन कमेटी पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बाहुबल की नीति अपनाई है लेकिन अब उसे नरमी दिखानी चाहिए।

पीडीपी प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि यह अच्छी बात नहीं है मुझे समझ में नहीं आता कि एक तरफ भारत सरकार उमर फारूक (मीरवाइज उमर फारूक) की संवेदनशीलता को समझती है जिसके चलते उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वे अपनी बाहुबल की नीति कब तक जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए और अब उन्हें नरमी दिखानी चाहिए

इससे पहले मंगलवार को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने घोषणा की कि उसने जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) और जम्मू-कश्मीर स्थित अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) को गैरकानूनी संगठन घोषित किया है और उन पर तत्काल पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उन पर देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर