रोहा में बिजली के तार की चपेट में आकर युवक की मौत, विभागीय लापरवाही का आरोप
- Admin Admin
- May 29, 2025

नगांव (असम), 29 मई (हि.स.)। नगांव के रोहा क्षेत्र के रणथली में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोटाहगुरी के हाटबर उर्फ देहेश्वर गांवखोवा के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहा अस्पताल के गेट के सामने जमीन पर एक बिजली का प्रवाही तार गिरा हुआ था। सुबह जब मृतक मछली पकड़ने के लिए जाल लेकर साइकिल से गुजर रहा था, तभी वह तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि समय पर तार को हटाया गया होता, तो यह हादसा नहीं होता।
हैरानी की बात यह रही कि घटना के लगभग एक घंटे बाद रोहा पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में और भी नाराज़गी देखी गई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश