मुर्शिदाबाद, 28 सितंबर (हि.स.)।मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल थाना अंतर्गत गाड़ाबाड़िया इलाके में पंचमी की रात एक व्यवसायी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम जिन्नात अंसारी (57) है, जो हरिहरपाड़ा के तरतीपुर गांव के निवासी थे। जिन्नात जमीन का कारोबार करते थे।
परिवार का आरोप है कि शनिवार अपराह्न कुछ परिचित लोग उन्हें अपने साथ ले गए थे। देर रात पुलिस ने गाड़ाबाड़िया के एक मैदान से उन्हें खून से लथपथ हालत में बरामद किया। तुरंत जिन्नात को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों का दावा है कि मरने से पहले जिन्नात ने अपने ‘हमलावरों’ के नाम बताए थे। मृतक के बेटे राकिब अंसारी ने कहा, “शनिवार दोपहर पिता को कुछ लोग बुलाकर ले गए थे। इसके बाद ही यह घटना हुई। कारण हम नहीं जानते, लेकिन पिता ने मरने से पहले कुछ नाम बताए हैं। पुलिस जांच करे।”
हत्या के पीछे की वजह को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद से झगड़ा हुआ और वहीं से हत्या की नौबत आई।
घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या हिरासत की खबर नहीं है। डोमकल थाना पुलिस नामजद आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



