विभिन्न मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का धरणा प्रदर्शन
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/043bad90158c22cc961dc98573d1fe93_330798249.jpg)
भागलपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। भागलपुर समाहरणालय परिसर में सोमवार को जिला संगठन फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन भागलपुर के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में धरना दिया गया। यह धरना जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का सरकार के समक्ष पूर्व से लंबित मांग एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के मांगों के समर्थन में बुजुर्ग जन वितरण प्रणाली विक्रेता अंबिका प्रसाद यादव द्वारा लगातार पटना में धरना और आमरण अनशन के समर्थन में दिया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि विक्रेताओं को प्रतिमाह 30 हजार मानदेय और प्रति क्विंटल अनाज पर कमीशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि 5 जी पोस्ट मशीन दिया जाए। जिससे अनाज वितरण में किसी तरह की परेशानी ना हो। धरना प्रदर्शन करते दिखे प्रदर्शन के दौरान गोपाल यादव, चंदन कुमार, जंग खान, श्याम प्रसाद मंडल, संजय कुमार हरि के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर