राजीव गांधी दो बार फेल हुए फिर भी प्रधानमंत्री बने, मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी से उपजा विवाद

नई दिल्ली, 5 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर से बातचीत के एक वीडियो ने आज सियासी हलके में तूफान मचा दिया। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह बवाल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। आज दिनभर भाजपा नेता जहां इसे ट्रोल करते दिखे वहीं कांग्रेस के नेता इसके बचाव में उतर आए। हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इस वीडियो में मणिशंकर अय्यर सामने बैठे युवक से कह रहे हैं, राजीव जब प्रधानमंत्री बने तो मैंने सोचा कि वो एयरलाइन पायलट है। दो बार फेल हो चुके थे। मैं उसके साथ कैम्ब्रिज में पढ़ा। वहां वे फेल हो चुके। कैम्ब्रिज में फेल होना बहुत मुश्किल है। वहां फर्स्ट क्लास में पास होना आसान है। क्योंकि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी अपनी छवि बरकरार रखने के लिए कोशिश करती है कि सभी कम से कम पास हो जाएं। इसके बावजूद राजीव फेल हो गए। फिर वो लंदन के इम्पीरियल कालेज गए लेकिन वहां भी वो दोबारा फेल हो गए। इसके मद्देनजर मैंने सोचा कि इस तरह के आदमी को क्या प्रधानमंत्री बनना है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो साक्षात्कार की क्लिप शेयर की और लिखा, राजीव गांधी को अकादमिक रूप से संघर्ष करना पड़ा, यहां तक ​​कि कैम्ब्रिज में भी फेल हो गए, जहां पास होना अपेक्षाकृत आसान है। इसके बाद वे इंपीरियल कॉलेज लंदन चले गए, लेकिन वहां भी फेल हो गए... कई लोगों ने सवाल उठाया कि उनके अकादमिक रिकॉर्ड वाला कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है। पर्दा हटा दिया जाए।

गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी के बारे में ‘दि राजीव आई न्यू’ नामक पुस्तक भी लिखी है। इसलिए उनके द्वारा की गई इस टिप्पणी (वीडियो) को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ गई। हालांकि, अमित मालवीय द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में मणिशंकर की ओर से की गई टिप्पणियों को कांग्रेस ने अप्रासंगिक बताते हुए खारिज कर दिया और पूर्व प्रधानमंत्री का भारत के शीर्ष नेताओं में से एक के रूप में बचाव किया। कांग्रेस नेताओं ने अय्यर को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी में कोई प्रासंगिकता नहीं है। वह किसी महत्वपूर्ण पद पर नहीं हैं। इसलिए उनके बयान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि इस वीडियो में कितना सही है और कितना गलत, यह तो मणिशंकर ही बता सकते हैं, लेकिन सवाल यह नहीं है कि राजीव गांधी पास हुए या फेल। अगर राजीव का विश्लेषण करना है तो आपको उनके काम का विश्लेषण करना होगा...भाजपा वाले तो पीएम की डिग्री दिखाने को भी तैयार नहीं हैं। पीएम खुद कहते हैं कि वह चाय बेचते थे, लेकिन हम उन्हें उनकी पढ़ाई की वजह से नहीं देखते। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कभी कैम्ब्रिज नहीं गए लेकिन वह एक काबिल प्रधानमंत्री थे। इसलिए राजीव गांधी एक काबिल प्रधानमंत्री थे। उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है।

कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि राजीव गांधी को देश में आईटी क्रांति और आधुनिकीकरण लाने के लिए याद किया जाता है। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था की भी शुरुआत की थी।

तारिक अनवर ने कहा कि असफल होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन राजीव गांधी राजनीति में असफल नहीं हुए। जब ​​उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारी दी गई और वे प्रधानमंत्री बने, तो मेरा मानना ​​है कि हमारे देश में बहुत कम प्रधानमंत्री हुए हैं, जिन्होंने सिर्फ पांच साल में इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं।

हरीश रावत ने कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति (अय्यर) पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जो कुंठित व्यक्ति है...मैं राजीव गांधी को जानता था, जिन्होंने देश को आधुनिक नजरिया दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी (कांग्रेस) का एक वर्ग उनके साथ खड़ा नहीं हुआ, वरना देश का इतिहास कुछ और होता।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर