मानिकतला के हाडको फुटब्रिज पर युवक का झूलता शव बरामद

कोलकाता, 24 अप्रैल (हि. स.)। कोलकाता के मानिकतला थाना क्षेत्र अंतर्गत हाडको फुट ओवरब्रिज पर गुरुवार सुबह एक युवक का झूलता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए आर. जी. कर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हलचल मच गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान 35 वर्षीय संजय मित्रा के रूप में हुई है, जो उल्टाडांगा इलाके का निवासी था। पुलिस ने संजय के परिजनों से संपर्क कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी ने हत्या कर शव को लटकाया है। इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी। फिलहाल, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि घटना से जुड़ी कोई ठोस जानकारी मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर