केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पहुंचे पानीपत थर्मल प्लांट, बोले वक्फ कानून से होगा सभी का फायदा

पानीपत, 5 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को पानीपत के थर्मल पावर स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने हरियाणा सरकार में खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मुलाकात की। थर्मल के कामों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मनोहर लाल ने कहा कि करनाल लोकसभा में दौरा शुरू किया गया है। कई गांवों में लोगों से बातचीत करके समस्याओं की जानकारी जुटाई जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा करनाल लोकसभा क्षेत्र के गांव में जो विकास कार्य हमने प्रारंभ कर रखे थे, उनकी जानकारी ली जा रही है।

अभी तक नौ गांवों में मीटिंग हो चुकी है। करनाल लोकसभा क्षेत्र में जो गांव 10 हजार से ज्यादा आबादी के हैं, उनके विकास कार्यों की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। वक्फ को लेकर कांग्रेसी सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। इस पर उन्होंने कहा यह वक्फ का जो विषय है, यह बहुत पुराना विषय है। इसमें जिस तरह के कानून बनाए हुए हैं। पहले एक तरफा कानून बने हुए हैं, जिसकी जब भी मर्जी आए जमीन को या सरकारी जमीन को जिसका वारिस दिखता नहीं उस जमीन को वक्फ डिक्लेयर कर देते हैं। उस पर अपना कब्जा दिखा देते हैं। कुछ लोग इसमें मिलकर इसका दुरुपयोग करते हैं। इसका सामान्य जनता या मुस्लिम समाज के लिए उनके बच्चों के लिए उनकी महिलाओं के लिए इस भी के आने से समाज का भला इन जमीनों से हो सकता है। अब यह वक्फ बोर्ड का नया संशोधन कानून है, इससे समाज में जागरूकता आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर