सोनीपत: फोम फैक्ट्री में भीषण आग से लाखों का नुकसान

सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास स्थित एक फोम फैक्ट्री में

शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने आसपास के ग्रामीणों

में हड़कंप मचा दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब ढाई घंटे की कड़ी

मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि

नहीं हुई।

यह हादसा बड़वासनी नहर के पास चिटाना-माहरा मार्ग पर स्थित

विक्रांत पोली फोम प्रोडक्ट कंपनी में हुआ। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तेजी

से कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में मौजूद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हालांकि इस आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया।

आग पर काबू

पाने के बाद पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे के कारणों की जांच के लिए सदर थाना पुलिस भी मौके पर

पहुंची और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट

सर्किट बताया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर