नए साल में नए संकल्प के साथ नगर निगम ग्रेटर शहर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने के लिए करेगा बेहतर प्रयास
- Admin Admin
- Dec 31, 2024
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को निगम मुख्यालय पर वर्ष 2024 के कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आयुक्त रूकमणि रियाड़, चैयरमेन लक्ष्मण नूनीवाल, विनोद चौधरी, जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त, अधिशाषी अभियन्ता मौजूद रहे।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बैठक में रैन बसेरे, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, सड़कों के पेचवर्क के कार्य इत्यादि पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
महापौर ने बताया कि पूरे साल भर के कार्यो की समीक्षा की गई और साल में जो अच्छे कार्य हुए जिन अधिकारियों ने अच्छे काम किए है उनको शाबाशी भी दी गई है और जिन कामों में कमियां है, उनको सुधार करके वर्ष 2025 में नए संकल्प, नई प्रेरणा के साथ नगर निगम ग्रेटर, जयपुर शहर को अधिक स्वच्छ बनाने के लिए और सुन्दर बनाने के लिए आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कार्य करेंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश