मेयर हरप्रीत कौर बबला ने किया कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का उद्घाटन
- Sunny Kumar Kumar
- Feb 05, 2025
![](/Content/PostImages/20250205224156221WhatsApp Image 2025-02-05 at 7.12.52 PM.jpeg)
नगर निगम कर्मचारियों और परिवारों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
चंडीगढ़,नगर निगम चंडीगढ़ (MC) ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, मुल्लांपुर के सहयोग से रानी लक्ष्मीबाई महिला भवन, सेक्टर 38C में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया। यह शिविर नगर निगम कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए आयोजित किया गया था।
कैंसर की समय पर पहचान से बचाव संभव – मेयर
मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला ने कैंप का उद्घाटन करते हुए कैंसर की प्रारंभिक जांच के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि समय पर पहचान होने से कैंसर का सफल इलाज संभव है। इस अवसर पर एरिया पार्षद योगेश डिंगरा और चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंदरदीप कौर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल को अपना समर्थन दिया।
व्यापक स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ मार्गदर्शन
शिविर में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर (PSA टेस्ट) सहित अन्य स्वास्थ्य जांचें की गईं। डॉ. वंदिता पाहवा (प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी प्रमुख) के नेतृत्व में डॉ. प्रियंका, डॉ. दीपिका, और डॉ. पूनम (चिकित्सा अधिकारी) की टीम ने विशेषज्ञ स्क्रीनिंग और मार्गदर्शन प्रदान किया।
सफाईमित्रों के स्वास्थ्य की प्राथमिकता
शिविर में लगभग 150 सफाईमित्रों की जांच की गई, जो नगर निगम के फ्रंटलाइन वर्कर्स के स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कुछ संदिग्ध मामलों की पहचान कर आगे की चिकित्सा जांच के लिए उन्हें निर्देशित किया गया, ताकि आवश्यक उपचार सुनिश्चित किया जा सके।
नियमित स्वास्थ्य शिविरों का होगा आयोजन – मेयर
मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि नगर निगम चंडीगढ़ भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगा, ताकि कर्मचारियों और उनके परिवारों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं और जागरूकता मिल सके।