पूर्वी चंपारण,31 दिसंबर (हि.स.)। ब्रिटिश काल में बने चंपारण का एकमात्र फायरिंग रेंज अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है । शहर के मजुरहां बने इस फायरिंग रेंज काफी दिनो से अतिक्रमणकारियों कब्जा जमा रखा था।नतीजतन इसकी कमी लगातार जिला पुलिस को खल रही थी। ऐसे में एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए फायरिंग रेंज को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इसका पुनःनिर्माण का काम शुरू कराया गया है,जहां कई जेसीबी,हाइवा एवं ट्रैक्टर को निर्माण कार्य मे लगाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही यह फायरिंग एरिया बेहतर बन जायेगा।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि जल्द ही इस फायरिंग रेंज में कई जिलों के पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान अपना अभ्यास शुरू कर देंगे। यहां बता दे कि हाल के वर्षों तक इस फायरिंग रेंज में पूर्वी पश्चिमी चंपारण के अलावे कई जिलों के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान लक्षाभ्यास करते रहे हैं। ऐसे में वर्तमान एसपी के पहल के बाद एक बार फिर से इस फायरिंग रेंज में पुलिस वाले अपने निशाने को अचूक बनाने की कोशिश में जुट जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार