आईएसबीटी ने नहीं भरा नगर निगम का करोड़ों का टैक्स, एक हफ्ते में कटेगा बिजली कनेक्शन
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
शिमला, 19 नवंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला में टैक्स डिफॉल्टरों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टूटीकंडी स्थित आईएसबीटी ने नगर निगम का छह करोड़ से अधिक का सम्पति टैक्स नहीं भरा है। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी आईएसबीटी प्रबन्धन ने यह बकाया चुकता नहीं किया। आईएसबीटी प्रबंधन ने आखिरी बार टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम से दस नवंबर तक का समय मांगा था, लेकिन इसके बावजूद इस अवधि तक टैक्स जमा नहीं हो पाया है। अब मोहलत खत्म होने पर नगर निगम ने बिजली बोर्ड को आईएसबीटी का बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए हैं। इस पर बिजली बोर्ड ने कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने नोटिस जारी कर आईएसबीटी प्रबंधन को सात दिन के भीतर अपना जवाब देने को कहा है।
दरअसल बोर्ड के अनुसार नियमों के मुताबिक कार्रवाई करने से पहले उपभोक्ता को स्थिति स्पष्ट करने के लिए सात दिन का नोटिस देना जरूरी है। यदि नोटिस में संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाती है।
बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता तनुज गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि आईएसबीटी को इस बारे में नोटिस जारी कर दिया है।
बता दें कि शहर में बिजली और पानी का कनेक्शन नगर निगम से एनओसी लेने के बाद ही जारी किया जाता है। अब नगर निगम ने यह एनओसी वापस लेते हुए टुटीकंडी आईएसबीटी का बिजली और पानी काटने का आदेश जारी किया है। आईएसबीटी से नगर निगम को प्राॅपर्टी टैक्स के रूप में 6.33 करोड़ रुपये वसूलने हैं। आईएसबीटी में 42 दुकानें, सिनेमा, निजी अस्पताल, पार्किंग और एचआरटीसी का बस अड्डा चल रहा है। ऐसे में निगम के बिजली व पानी काटने के कदम से कारोबारियों को चिंता सताने लगी है कि बिजली पानी बंद होने से उनका काम चौपट हो सकता है।
नगर निगम को 500 डिफॉल्टरों से वसूलना है करोड़ों का प्रॉपर्टी टैक्स
नगर निगम शिमला का इनकम का सबसे बड़ा सोर्स प्रॉपर्टी टैक्स है, लेकिन नगर निगम शिमला को कई लोगों ने सालों से टैक्स ही नहीं दिया है।
जानकारी अनुसार नगर निगम को करीब 500 लोगों ने करोड़ों का प्रॉपर्टी टैक्स वसूलना है। इसके लिए नगर निगम ने डिफाल्टरों को कई नोटिस भी दिए, लेकिन लोग प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब नगर निगम ने सभी डिफाल्टरों को पांच प्रतिशत पेनल्टी भी लगा ली है, जो अब बढ़ती जाएगी। वहीं, जल्द ही नगर निगम कई डिफाल्टरों के पानी बिजली और सिवरेज कनेक्शन काटने वाला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा