फतेहाबाद:बैंक वेरीफिकेशन के नाम पर किया फोन, मोबाइल हैक कर 38 हजार उड़ाये
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
फतेहाबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में बैंक वेरिफिकेशन के नाम पर वीडियो कॉल कर साइबर ठगों ने एक युवक के मोबाइल फोन को हैक किया और उसके बैंक खाते से 38 हजार रुपये निकाल लिए। इस बारे पीडि़त युवक द्वारा रतिया पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नं. 10, रतिया निवासी शहादत ने कहा है कि उसकी सति मंदिर के पास बुटीक की दुकान है। गत दिवस उसके पास अज्ञात व्यक्ति की वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसने बैंक की वेरिफिकेशन के लिए उसे कॉल की है लेकिन उसने अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी नहीं बताया। इसके बावजूद अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया और उसके बैंक खाते से 38 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद फोन कट गया। इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में शहर रतिया पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा