कार सवार बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ पुलिस हैडकांस्टेबल को मारी टक्कर

जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। बस्सी थाना पुलिस की सूचना पर कार सवार संदिग्ध बदमाशों को जटवाड़ा चौकी के पास पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने नाकाबंदी पर खड़े पुलिस हैडकांस्टेबल को टक्कर मार दी और इसके बाद बदमाश बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भाग निकले। इस सम्बंध में पुलिस हैडकांस्टेबल ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल संदिग्ध कार सवार बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।

जटवाड़ा चौकी पुलिस हैडकांस्टेबल रामकेश ने मामला दर्ज करवाया कि बस्सी थाने से इत्तला मिली थी कि कार नम्बर आरजे 60 सीडी 6399 दौसा से जयपुर की तरफ आ रही है। उसमें तीन-चार संदिग्ध बदमाश सवार है। उनकी रोक कर तलाशी ली जाए। इस पर नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार आती दिखी। इस पर पुलिस हैडकांस्टेबल ने उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने कार की स्पीड़ बढ़ा दी और हैडकांस्टेबल को टक्कर मारने के बाद बेरिकैडिंग तोड़कर सरकारी वाहन को टक्कर मारकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों को कुछ किमी तक पीछा भी किया , लेकिन बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार सवार बदमाश और कार की तलाश में जुटी है। टक्कर से हेड कांस्टेबल के हाथ और उंगलियों में चोट आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर