जींद : आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जींद, 3 जनवरी (हि.स.)। आंगनबाड़ी वर्करज एंड हेल्पर यूनियन ने यूनियन की महासचिव दयावंती के नेतृत्व में शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने धरना दिया और सरकार की बेरूखी के चलते मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूनियन पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम सत्यवान के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। धरने का संचालन करते हुए दयावंती ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों एवं हैल्परों की अनेकों मांगे लंबित पड़ी हैं।

दयावंती ने कहा कि उनकी मांगों में आंगनबाड़ी वर्कर को जो सरकारी कर्मचारी बनाने का फैसला दिया है वह हरियाणा में भी लागू करे। मुख्यमंत्री द्वारा सुपरवाइजर के सभी पदों पर वर्करों से भरने का वायदा पूरा किया जाए और आयु सीमा खत्म की जाए। प्ले स्कूल व क्रेच वर्कर को पूरा ग्रेड दिया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा साल 2018 में घोषित 1500, 700 की बढ़ाेतरी दी जाएए जोकि हरियाणा को छोड़कर पूरे देश में मिल रही है।

कच्चे कर्मचारियों की तर्ज पर हमें भी पक्का किया जाए। हेल्परों की प्रमोशन को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए और आयु सीमा खत्म की जाए व सभी हैल्परों व वर्करों के खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाए। धरने को अनीता देवी, उर्मिला, खजानी, बिमला शर्मा, रोशनी, लक्ष्मी, सुनीता, बबीता, बोहती, मेनका, मनजीत, रेखा सुमन आदि ने भी अपनी बातें रखती हुए कहा कि सरकार ने यदि आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्परों की मांगों को नहीं माना तो फरवरीमें अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर