बजट में गुरुग्राम के लिए मेट्रो विस्तार, फूल मंडी बनाना सराहनीय निर्णय: विजय परमार
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

-सरकार ने गुरुग्राम के विकास के लिए की हैं कई घोषणाएं
गुरुग्राम, 17 मार्च (हि.स.)। सोमवार को पेश किए गए हरियाणा के बजट की सराहना करते हुए वार्ड-32 से नवनिर्वाचित पार्षद विजय परमार ने कहा कि गुरुग्राम के लिए बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। यहां मेट्रो का विस्तार और फूल मंडी बनाने की घोषणा सराहनीय है।
विजय परमार ने कहा कि सरकार ने मातृ शक्ति के लिए लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने के फैसले को भी बजट में शामिल किया है। हरियाणा के प्रमुख शहरों में गुरुग्राम की तर्ज पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का निर्णय भी अच्छा है। इससे शहरों में बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। लोगों को अपने वाहन सडक़ों किनारे खड़े करने की बजाय व्यवस्थित जगह पर खड़े किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पतालों में मरीजों के लिए प्राइवेट कमरे और मरीजों के साथ आने वालों के लिए कमरे बनाने की घोषणा भी महत्वपूर्ण है।
विजय परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी घर-घर कूड़ा उठाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा अपने पहले बजट को बेहद ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। गुरू रविदास जी के कथन को उन्होंने अपने बजट के अंत में रखा। यह उनके कथन ही नहीं, गुरु रविदास के प्रति उनकी आस्था को भी दर्शाता है।
गुरुग्राम के चंदू, बसई, धनवापुर में एसटीपी प्लांट बनाने की घोषणा भी सराहनीय है। इससे यहां घटते भूजल स्तर का बेहतर विकल्प मिलेगा। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी शुद्ध करके घरों में भेजा जाएगा। पहले से यहां इस योजना पर काम हो रहा है। अब प्लांट बढ़ाने की घोषणा करके सरकार ने गुरुग्राम जैसे महानगर में पानी का एक विकल्प तैयार किया है।
हरियाणा में पर्यावरण प्रदूषण में सुधार करने के उद्देश्य से 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें भी चलाने की घोषणा बजट में की गई है। यह योजना गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे महानगरों के लिए लाभकारी होगी। यहां का प्रदूषण सुधरेगा। गुरुग्राम में 16 एकड़ जमीन पर हेलीपेड बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने बजट में की है। इससे हवाई मार्ग से गुरुग्राम से दूसरे शहर जुड़े जाएंगे। मेडिकल हब गुरुग्राम के लिए सडक़, रेल के अलावा इस तरह कर हवाई सेवा जरूरी हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर