पूर्वी चंपारण,30 दिसंबर (हि.स.)। जिले सुगौली थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में सोमवार की सुबह उपलाते हुए एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुगौली नगर पंचायत होकर बहने वाली सिकरहना नदी में ग्रामीणों ने एक अधेड़ का शव को उपलाते देखा।जिसके बाद बड़ी संख्या में आसपास लोग जुटे और अधेड़ के शव को नदी निकाला। वही इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची सुगौली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा दिया।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार