धमतरी, 2 जनवरी (हि.स.)। धमतरी शहर से लगे हुए ग्राम मुजगहन के शासकीय उमावि मे दो जनवरी को बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक पकवान बनाए। इसके अलावा स्कूल परिसर में विभिन्न खेलकूद का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं की सहभागिता देखते ही बनी।
ग्राम मुजगहन के स्कूल में प्रतिवर्ष बाल मेला का आयोजन किया जाता है। गुरूवार को स्कूल परिसर में स्कूल की छात्राओं ने केक, गुपचुप, मिल्क शेक, बड़ा, दही बड़ा, ब्रेड पकोड़ा, दही गुपचुप, कचोरी, मोमोस, दाबेली, भजिया, इडली, ढोकला, पापड़ सहित अन्य व्यंजनों के स्टाल लगाए। व्यंजनों का स्कूल के विद्यार्थियों ने खूब लुत्फ उठाया। इसके अलावा स्कूल में आयोजित गोला फेंक, कबड्डी, ऊंची कूद, संखली, स्लो साइकिल रेस सहित अन्य अनेक खेलकूद में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टालों का स्कूल के शिक्षकों व अतिथियों ने निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
पूर्व सरपंच होमेश्वर साहू ने कहा कि, ऐसे आयोजन से बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। साल में कई बार ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। शिक्षक व रंगकर्मी राजकुमार साहू ने कहा कि पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आवश्यक है। इससे बच्चाें का मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति अध्यक्ष ओमेश यादव, एलएल साहू जनक नेताम, दिलीप नाग, भुवन लाल साहू , उमेश साहू अन्य पदाधिकारी गण एवं गणमान्य नागरिक और ग्राम के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों के साथ विद्यार्थीगण एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा