
भागलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। भागलपुर के प्रसिद्ध खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं शाह फखरे आलम हसन ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक ओर जहां शुक्रवार को हर्ष उल्लास के साथ खुशियों के रंगों के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है।
दूसरी ओर लोग जुमे की पवित्र नमाज पूरी शांति के साथ अदा करेंगे। उन्होंने सभी हिन्दू भाई को होली की बधाई दी है। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि होली और जुमा पहले भी कई बार एक ही दिन मनाया गया है। आज भी दोनों समुदाय के लोग होली भी मनाएंगे और जुमा की नमाज भी अदा करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हिन्दुस्तान में रहने वाला व्यक्ति इस बात पर यकीन रखता है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिन्दी है हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा।
सज्जादानशीं शाह हसन ने अपने संदेश में कहा है कि सद्भावना पूर्वक और शांति रूप से लोगों को जुमे की नमाज अदा करनी चाहिए और अपने हिन्दू भाइयों के पावन त्योहार होली पर उनकी खुशी में शरिक होना चाहिए। रंगों का त्योहार होली हिन्दू भाईयों का एक महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी सभी को करने की आवश्यकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर