मंत्री नन्दी के साथ झुग्गी झोपड़ियों के बच्चे दीपावली मनाने हुए रवाना

प्रयागराज, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी हर घर रोशनी, हर घर दीपावली अभियान के तहत अपने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के दलित बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाएंगें।

मंत्री नन्दी ने शुक्रवार को मेडिकल चौराहे पर प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ सात लग्जरी बसों को हरी झंडी दिखाकर अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी और मीरापुर मंडल के 380 बच्चों को लखनऊ के लिए रवाना किया। जो आज और कल लखनऊ के आनन्दी वाटर पार्क में पिकनिक का आनन्द लेने के साथ ही कल 26 अक्टूबर को लूलू मॉल में दीपावली की खरीददारी करेंगे।

इन 380 बच्चों के अलावा 410 बच्चे आज दोपहर में वंदे भारत एक्सप्रेस से मंत्री नन्दी के साथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। नन्दी ने कहा कि झुग्गी झोपड़ियों और दलित बस्तियों में रहने वाले बच्चों के चेहरे की खुशी और उनका आनन्द ही हमारी संतुष्टी और पूंजी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर