शिक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पे चर्चा का टीजर किया जारी

नई दिल्ली, 7 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी)-2025 कार्यक्रम का टीजर जारी किया। इसमें प्रधानमंत्री दिल्ली की प्रतिष्ठित सुंदर नर्सरी में खुले आसमान के नीचे देशभर के चयनित छात्रों से संवाद करते नजर आ रहे हैं।

यह कार्यक्रम 10 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रसारित होगा और इसके आठ एपिसोड होंगे। कार्यक्रम की झलक दिखाने वाले वीडियो में प्रधानमंत्री को सुंदर नर्सरी में छात्रों से घिरे हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वे छात्रों से पूछते हैं, आप कहां से हैं? इस पर छात्र एक-एक करके जवाब देते हैं...दिल्ली, पंजाब, केरल, त्रिपुरा, बिहार।

प्रधानमंत्री लेखनी सुधारने को लेकर छात्रों को अपने शिक्षक से जुड़ा एक घटनाक्रम साझा करते हैं। बाद में हरियाणा के छात्र अजय ने कहा, “बिल्कुल फ्रेंड की तरह बात कर रहे थे, लग ही नहीं रहा था कि देश के प्रधानमंत्री यहां हैं।” राजस्थान की छात्रा खुशी ने कहा, “मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं सपना देख रही हूं।” छात्रों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत में चुटकुले और हंसी-मजाक भी शामिल थे।

यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री खुले स्थान पर छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री तालकटोरा स्टेडियम और भारत मंडपम जैसे बंद स्थानों पर देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करते रहे हैं।

इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नए अंदाज में और नए स्थान पर होगा। होगा। इस बार प्रधानमंत्री के साथ खेल, फिल्म और अध्यात्म जगत की प्रमुख हस्तियां भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी। इनमें एमसी मैरी कॉम, अवनी लेखरा, दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर और सद्गुरु जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं।

शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष, प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से 36 छात्रों का चयन किया गया है, जो राज्य व केंद्रशासित प्रदेश बोर्ड सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से हैं। इनमें से कुछ छात्र प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के पूर्व छात्र हैं, कला उत्सव और वीर गाथा के विजेता हैं। इन छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए चुना गया है।

मंत्रालय के अनुसार, पीपीसी-2025 में एक नया आयाम जोड़ा गया है। इसमें आठ एपिसोड में प्रधानमंत्री के साथ पहली बातचीत सीधे दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित की जाएगी।

इस संस्करण में विविध क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी जो पीपीसी के 7 आगामी एपिसोड में छात्रों को जीवन और सीखने के प्रमुख पहलुओं पर मार्गदर्शन करते हुए अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगी। इन सत्रों में भाग लेने वाले छात्रों को राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों, विभिन्न शैक्षिक संगठनों और राष्ट्रीय स्तर की स्कूल प्रतियोगिताओं से चयन की प्रक्रिया के माध्यम से भी चुना गया था।

विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित ये एपिसोड इस प्रकार हैं:-

खेल और अनुशासन: एम सी मैरी कॉम, अवनी लेखरा और सुहास यतिराज अनुशासन के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण, लचीलापन और तनाव प्रबंधन के बारे में बात करेंगे।

मानसिक स्वास्थ्य: दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर चर्चा करेंगी।

पोषण: शोनाली सबरवाल और रुजुता दिवेकर स्वस्थ खाने की आदतों और शैक्षणिक सफलता में गुणवत्तापूर्ण नींद की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी। खाद्य किसान के रूप में जाने जाने वाले रेवंत हिमात्सिंगका स्वस्थ जीवन शैली जीने के बारे में जानकारी देंगे।

प्रौद्योगिकी और वित्त: गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता बेहतर सीखने और वित्तीय साक्षरता के लिए एक उपकरण के रूप में प्रौद्योगिकी का पता लगाएंगे।

रचनात्मकता और सकारात्मकता: विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को नकारात्मक विचारों को देखने और छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा।

माइंडफुलनेस और मानसिक शांति: सद्गुरु छात्रों को मानसिक स्पष्टता और ध्यान बनाए रखने में मदद करने के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीक साझा करेंगे।

सफलता की कहानियां: यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई आदि विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर्स के साथ-साथ पीपीसी के पिछले संस्करण के प्रतिभागी बताएंगे कि कैसे परीक्षा पे चर्चा ने उनकी तैयारी रणनीतियों को प्रभावित किया और उन्हें प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि 2018 में अपनी स्थापना के बाद से, परीक्षा पे चर्चा एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है, और इस वर्ष के संस्करण ने 5 करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे यह अब तक का सबसे आकर्षक और प्रभावशाली संस्करण बन गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर