सोनीपत में दुष्कर्म का शिकार नाबालिग ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

-तीन आरोपितों पर मामला दर्ज, एक
गिरफ्तार
सोनीपत, 5 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
के गन्नौर और भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने वंदे भारत
ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने गांव के दो युवकों और एक मंदिर
के पुजारी पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना
मिलते ही गन्नौर जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों
आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
मृतका
के पिता ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पिछले कुछ दिनों
से गांव के ही तुषार और कमल नामक युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे। बेटी ने इस बारे
में पहले भी उन्हें अवगत कराया था। आरोप है कि चार मार्च को तुषार और कमल उनकी बेटी को
बहला-फुसलाकर गांव के मंदिर में पुजारी मंजीत के पास ले गए। बुधवार को पुजारी मंजीत
ने फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। पिता
ने शक जताया है कि तीनों आरोपितों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जिसके चलते उसने
यह कदम उठाया।
जीआरपी
थाना के उप निरीक्षक महाबीर तोमर ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर तुषार,
कमल और मंजीत के खिलाफ पाक्सो एक्ट, अपहरण और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में
मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित तुषार को गिरफ्तार
कर लिया है, जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उप निरीक्षक महाबीर तोमर
ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेजा गया
है। पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा, जिसके बाद दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल
पुलिस अन्य आरोपितों की संलिप्तता की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना