सोनीपत:बिजली शिकायतों के समाधान को अधिकारियों ने सार्वजनिक किए मोबाइल नंबर

-मेयर

राजीव जैन ने बिजली निगम अधिकारियों की ली

बैठक

सोनीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। गर्मी के मौसम में संभावित बिजली संकट को देखते हुए सोनीपत

नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ

समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, पुराने

तारों को बदलने, शिकायत केंद्रों को सक्रिय रखने तथा शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित

करने पर जोर दिया। उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं।

मेयर ने कहा कि गर्मियों में अघोषित बिजली कटौती से लोगों

को राहत मिलनी चाहिए। इसके लिए शहर में 33 केवी के नए सब-स्टेशन जल्द से जल्द बनाए

जाएँ। उन्होंने इसके लिए लहराड़ा, पुरानी तहसील, मुरथल रोड, जाट जोशी, गोहाना रोड, ऋषि

कॉलोनी, सेक्टर 8, सेक्टर 12 और सिक्का कॉलोनी समेत विभिन्न स्थानों की जमीनों को चिन्हित

करने के निर्देश दिए ताकि ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो सके।

राजीव जैन ने सुझाव दिया कि गर्मियों में ट्रांसफार्मर जलने

की स्थिति में त्वरित राहत देने के लिए स्टोर में 200 किलोवाट के ट्रॉली ट्रांसफार्मर

रखे जाएँ। उन्होंने पुराने ट्रांसफार्मर जो वर्षों से लगे हैं लेकिन अभी तक चालू नहीं

हुए, जैसे पुरानी तहसील और इंडियन कॉलोनी की गलियों में, उनके कनेक्शन शीघ्र करने की

मांग की। इसके अलावा, नीची लटकती तारों और लकड़ी की बल्लियों पर लटकते बिजली तारों

को लेकर भी चिंता जताई गई और उन्हें हटाकर मजबूत खंभे लगाने के निर्देश दिए गए।

बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता मनिंदर कादियान ने उपभोक्ताओं

से किसी भी समस्या के लिए 7082118409, 7082118410, 1912, 9315609740 और 9355171621

पर संपर्क करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिजली आपूर्ति में कोई रुकावट

न आए, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर