जांजगीर-चांपा, 23 सितम्बर (हि. स.)।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जिले में बाढ़ आपदा से बचाव हेतु राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपदा पूर्व सतर्कता और बाढ़ बचाव की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यह मॉक ड्रिल आगामी 25 सितम्बर गुरुवार प्रातः 10 बजे बाबाघाट शिवरीनारायण एवं ग्राम रिगनी (कुकदा), तहसील शिवरीनारायण में आयोजित होगी। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में प्रशासनिक तैयारियों की वास्तविक परख करना और आम नागरिकों को जागरूक करना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आर. के. तंबोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



