लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी का आधुनिक निर्माण: पीयूष

गुवाहाटी, 14 मार्च (हि.स.)। असम के सूचना प्रसारण आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के प्रयासों से देरगांव स्थित लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी को अत्याधुनिक रूप में विकसित किया गया है। बीते दो दिनों से वहां मौजूद मंत्री पीयूष हजारिका ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अकादमी के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।

मंत्री हजारिका ने अकादमी परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन आदि का उन्होंने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ वित्त मंत्री अजंता नेओग, कृषि मंत्री अतुल बोरा, मंत्री केशव महंत, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, विधायक भवेंद्रनाथ भराली, जिला आयुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर