आरपीएफ कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़े गए साल्वर गैंग के दो सदस्य
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

प्रयागराज,11 मार्च (हि.स.)। आर.पी.एफ.कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा में मंगलवार को सरायइनायत व एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने साल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से मक्खी ब्लूटूथ व एक सिम डिवाइस और मोबाइल फोन समेत अन्य कूट रचित दस्तावेज बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साल्वर गैंग के सदस्यों में वाराणसी जनपद के जनसा बाजार थाना क्षेत्र के सरौनी गांव निवासी सुजीत कुमार मौर्य पुत्र लालजी मौर्य और इसका पड़ोसी राजीव कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा पुत्र सत्य नारायण है।
उक्त दोनों आरोपितों को सरायइनायत क्षेत्र में स्थित सुनीता सिंह सीता सिंह महिला महाविद्यालय अन्दावा के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर एक मक्खी ब्लूटूथ व एक सिम डिवाइस में लगा हुआ, एक मोबाइल रियलमी, 9 कूटरचित अंक पत्र, 7 अंक पत्र, 4 चेक बुक सहित 77 चेक एस.बी.आई.,यूनियन बैंक के, 01 डिवाइस वायरलेस बाउफिंग, 04 शपथ पत्र, 02 मोबाइल फोन, 01 पर्स, 01 चेक पोस्ट आफिस, 3 पासबुक, एक उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एक निवास प्रमाण पत्र बरामद हुआ है । बरामदगी के बाद सरायइनायत में धारा-8(3),13(5) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही विवेचना के दौरान धारा-112,318(4),338,336(3),340(2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
प्रत्येक अभ्यार्थी से एक लाख रुपए लेते थे गिरोह के सदस्य
पूछताछ में सामने आया कि राजीव कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा अभ्यर्थियों से ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से पेपर सॉल्व कराने के एवज में 05 लाख रुपये में तय करता था, एक लाख रुपये नगद लेकर अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस देकर अभ्यर्थी का मूल दस्तावेज अंक पत्र अपने पास जमा करा लेता था व डिवाइस के माध्यम से पेपर सॉल्व करता था। अभ्यर्थी के पास होने पर शेष पैसा लेकर अंक पत्र व अन्य दस्तावेज वापस करता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल