जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश, पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

जयपुर, 10 मई (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के चलते आंधी-बारिश के दौर के बीच पारे में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। शनिवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। शनिवार को जयपुर, कोटा, डूंगरपुर, माउंट आबू, भरतपुर , भीलवाडा सहित अन्य शहरों में बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद इन शहरों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं शनिवार को तीन शहरों का पारा 40 पार पहुंच गया। इसमें श्रीगंगानगर, बीकानेर और बाड़मेर शामिल है। 40.4 डिग्री के साथ बाड़मेर और 28.2 डिग्री के साथ फलोदी की रात सबसे गर्म रही। शनिवार को सबसे ज्यादा डूगरपुर में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार 11 मई को 30 जिलों और 12 मई को 27 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है। हालांकि 13 मई से यह सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा और गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ने लगेगा। जयपुर समेत कई शहरों में सुबह से आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर 11-12 बजे के बाद मौसम में बदलाव आया। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, झालावाड़ और भरतपुर में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर बारिश हुई। शुक्रवार को चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, पाली, झालावाड़, डूंगरपुर, जयपुर, अजमेर और बारां समेत अन्य जिलों में वर्षा हुई। सर्वाधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 43 मिलीमीटर दर्ज की गई। पाली के जैतारण में 37, हनुमानगढ़ के टिब्बी में 30, बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 30, अजमेर के जवाजा में 25 मिलीमीटर बारिश हुई। उदयपुर के कोटड़ा और कोटा के कानावास में 24-24 एमएम, बारां के किशनगंज में 21 और गंगानगर के विजयनगर में 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा फलासिया में 17, प्रतापगढ़ के दलोत में 15, बांसवाड़ा शहर और कोटा के सांगोद में 11-11, गोगुंदा, पुष्कर और रामगंजमंडी में 10-10, झालावाड़ शहर और ब्यावर में 9-9, डूंगरपुर और मेड़ता में 7, माउंट आबू में 7.4, अरनोद में 5 तथा बूंदी के नैनवां में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

बूंदाबांदी के बीच बढ़ा जयपुर का पारा

जयपुर में सुबह से ही हल्के और छितराए बादल छाए रहे। दोपहर में आसमान में छितराए काले बादल नजर आए और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई। बादलों के बीच से खिली हल्की धूप के बीच जयपुर के पारे में उछाल दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में करीब 3 और रात के पारे में 4 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 37.6 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया।

16 साल बाद देश में पहली जल्दी आएगा मानसून, राजस्थान में भी जल्दी आने की उम्मीद

मानसून देश में इस बार तय समय से 4 दिन पहले पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तट से टकराएगा। आमतौर पर यह 1 जून को केरल पहुंचता है। अगर मानसून 27 मई को आता है तो यह 16 साल में पहली बार होगा जब यह इतनी जल्दी दस्तक देगा। 2009 में 23 मई को और 2024 में 30 मई को मानसून ने केरल में दस्तक दी थी। इसके अलावा 2018 में 29 मई को मानसून आया था। 1 जून को केरल पहुंचने के बाद मानसून 8 जुलाई तक अन्य राज्यों को कवर करता है। 17 सितंबर के आसपास राजस्थान के रास्ते वापसी शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाता है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि केरल में मानसून के जल्दी आने को लेकर अच्छा वातावरण बना हुआ है, लेकिन अभी राजस्थान में मानसून के पहुंचने को लेकर कंडीशन स्पष्ट नहीं है। राजस्थान में अमूमन मानसून 25 जून को दस्तक देता है। केरल में मानसून जल्दी आ रहा है तो यह उम्मीद की जा सकती है कि राजस्थान में मानसून की दस्तक समय से पहले हो जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर