कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकराए, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

रोहतक, 14 नवम्बर (हि.स.)। जिले में कोहरे के चलते गुरूवार को करीब छह से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। वाहन टकराने की घटना में कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसों का कारण ज्यादा कोहरा होना बताया जा रहा है।

पुलिस प्रशासन ने भी सर्दी के मौसम में कोहरे से बचाव को लेकर वाहन सवारों जागरूक रहने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। आज सुबह क्षेत्र में ज्यादा कोहरा छाया रहा, जिसके चलते सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरा अधिक होने के कारण मदीना टोल प्लाजा के पास करीब एक के बाद एक करीब छह से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। टकराने वाले वाहनों में एक रोडवेज बस भी शामिल है, जिसमें कुछ सवारियों को चोटें आई हैं। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवा कर जाम खुलवाया।

उधर, खरावड गांव के पास बाईपास पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यातायात व्यवस्था काफी देर तक प्रभावित रही। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटवा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया।

पुलिस के मुताबिक इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर