किसानों के लिए खुशखबरी, 21 नवंबर से खुलेगी मोरेल बांध की नहर
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
दौसा, 19 नवंबर (हि.स.)। जिले के मोरेल बांध के सिंचित क्षेत्र में रबी की फसल सिंचाई के लिए जल वितरण व्यवस्था का कार्यक्रम तय करने के लिए भरतपुर सम्भागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी की अध्यक्षता में जल वितरण समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। सम्भागीय आयुक्त ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं काश्तकारों से चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि रबी फसल वर्ष 2026 की सिंचाई के लिए 21 नवम्बर को सुबह 11 बजे मोरेल बांध नहर को खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि नहरों के संचालन में बाधा उत्पन्न करने या नहरों को क्षतिग्रस्त करने का कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला कलक्टर काना राम, दौसा जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, डीएसपी उदय सिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत जयपुर रमाशंकर शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड सवाई माधोपुर अरूण शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड दौसा मांगीलाल मीना, किसान सभा जिलाध्यक्ष कानजी मीणा, पूर्व सरपंच मुकेश मीणा, चिरंजी मीणा, शयोराम मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, जल वितरण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत



