झज्जर : ऑटो का इंतजार कर रहे मामा-भांजी को कार ने मारी टक्कर, मामा की मौत, भांजी घायल

झज्जर, 11 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली-रोहतक रोड पर रोहद बाईपास के नजदीक स्थित एक ढाबे के बाहर खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे मामा-भांजी को कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें मामा की मौत हो गई,जबकि भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। मामा के शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौँप दिया। मृतक की पहचान पिंटू निवासी उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। आसौदा थाना पुलिस ने लापरवाह कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले के गांव कटिया निवासी राजकुमार ने बताया कि वह रोहद गांव में रहता है। गत 10 फरवरी की शाम वह, उसकी बहन सुनीता, उसका लड़का पिंटू, उसकी पत्नी शिवानी व भांजी मुस्कान रोहद जाने के लिए झिलमिल ढाबे के पास ऑटो का इंतजार कर रहे थे। पिंटू अपनी भांजी मुस्कान के साथ रोड की तरफ खड़ा था। आरोप है कि इसी बीच बहादुरगढ़ की तरफ से एक कार चालक लापरवाही व तेजगति से चलाता हुआ आया और पिंटू व मुस्कान को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिंटू रोड पर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई। इस दुर्घटना में मुस्कान भी घायल हो गई। उन्होंने पिंटू और मुस्कान को संभाला। मुस्कान को उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक ले गए। जबकि पिंटू को एंबुलेंस के माध्यम बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। पिंटू शादीशुदा था और कपड़े का काम करता था। पुलिस ने मंगलवार को शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर