साेनीपत: हाजिरी लगाने के विवाद में युवक की हथाैड़ा मारकर हत्या, सात गिरफ्तार

-गले में सरिया घुसाया, हथौड़े से

वार; चार घायल

सोनीपत, 7 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

के खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में हाजिरी लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक

की निर्मम हत्या कर दी गई। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच पहले हाजिरी

लगाने को लेकर झगड़ा हुआ, जो बाद में हिंसक संघर्ष में बदल गया। बिहार

के पूर्णिया निवासी सात कर्मचारियों ने अपने सहकर्मी अभिषेक (19) पर लोहे के सरिए और

हथौड़े से हमला कर उसकी जान ले ली। वारदात के दौरान अभिषेक के गले में सरिया घुसा दिया

गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बचाने आए उसके चाचा और तीन अन्य लोग

भी घायल हो गए।

घटना

की सूचना मिलने पर एएसआई अशोक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू

की। एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस ने सातों आरोपियों जयकुमार, पप्पू, किशन, मुकेश,

शंकर, राजेश और अजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चार आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया। ये

सभी बिहार के पूर्णिया जिले के निवासी हैं और भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस

ने उन्हें पकड़ लिया। उत्तर

प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी गुरदीप ने बताया कि गुरुवार को हाजिरी के दौरान अभिषेक

और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई थी। आरोपियों ने पहले हाजिरी लगाने की जिद की, जिससे

झगड़ा बढ़ गया। इसी रंजिश के चलते देर रात आरोपियों ने लोहे के सरिए और हथौड़े के साथ

अभिषेक के कमरे में हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने अभिषेक के गले में सरिया घुसा

दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक

के चचेरे भाई प्रवीण सिंह तोमर ने बताया कि गुरुवार रात ड्यूटी के बाद वे

कमरे में थे, तभी 15 लोग गैस सिलेंडर और माचिस के साथ पहुंचे। आरोपियों ने धमकी दी

कि यदि दरवाजा नहीं खोला गया तो सिलेंडर फोड़कर आग लगा देंगे। डर के कारण दरवाजा खोलते

ही उन्होंने हमला कर दिया। डीसीपी

नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार पुलिस टीमों का गठन

किया गया था। सभी आरोपी 6 महीने पहले ही बिहार से मजदूरी करने आए थे। पुलिस ने वारदात

में इस्तेमाल किए गए लाठी और रॉड बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपियों

को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर