सोनीपत: तीन लड़कियों की मां ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
सोनीपत, 14 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में तीन बेटियों की मां ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर
अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। महिला के मायके के लोगों ने ससुराल पक्ष पर
लड़का पैदा न होने पर ताने देने और आत्महत्या करने को मजबूर करने का आरोप लगाया है। रेलवे
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार गन्नौर निवासी बिंदू की शादी वर्ष 2013
में सोनीपत के सुंदर सांवरी निवासी नितिन के साथ हुए थी। शादी के बाद उसने तीन बेटियों
को जन्म दिया, लेकिन कोई बेटा नहीं हुआ। मृतक की बहन पायल ने बताया कि ससुराल पक्ष वाले
बिंदू को परेशान कर रहे थे। बेटे को जन्म न देने की वजह से उसे ताने मारते थे। उसने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग बिंदू तंग
आ गई थी और मानसिक तनाव के चलते सोमवार को उसने सोनीपत में चलती ट्रेन
के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। ससुराल के लोगों ने बिंदू को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में ससुराल वालों के खिलाफ
केस दर्ज करने उनको तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
जीआरपी थाना सोनीपत के प्रभारी महाबीर तोमर ने बताया कि महिला
के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव
को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। बिंदू के परिजनों की
शिकायत कर ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। उनके बयान के अनुसार
कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना